राज्य
राजधानी भोपाल में भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है । उन्होंने जनपद अध्यक्ष के चुनाव में अपने समर्थक प्रमोद राजपूत को फंदा जनपद पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित करवाया है । भाजपा समर्थित प्रमोद राजपूत के फंदा जनपद अध्यक्ष बनने पर तमाम सदस्यों के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनकी भेंट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई । गौरतलब है कि हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा की हुजूर विधानसभा क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ है । उनके हजारों समर्थक ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं ।