MP में पहली बार पंचायत चुनाव में बाड़ाबंदी! मध्यप्रदेश में जिला पंचायत व जनपद अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के बीच शीत युद्ध चल रहा है। जिन पंचायतों में बहुमत नहीं होने पर क्रास वोटिंग का डर है, वहां के सदस्यों को दोनों ही दलों ने राज्य के बाहर भेज दिया है। पूरे प्रदेश से ऐसे 150 से अधिक सदस्य गायब हैं। हालांकि कई ने सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन बताते हुए पिक्चर शेयर किए हैं। मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला गरमा गया इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला गरमा गया है। एंटी रैगिंग कमेटी को प्रारंभिक पड़ताल में रैगिंग के कई साक्ष्य मिले हैं। कमेटी की अनुशंसा पर कॉलेज की ओर से संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सीनियर स्टूडेंट्स, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंटस की तीन माह से रैगिंग ले रहे थे। सीनियर स्टूडेंट्स अपने जूनियर्स को उनके साथियों के साथ अप्राकृतिक संबंध करने को बाध्य करते थे। साथ ही छात्राओं पर अश्लील कमेंट्स भी करवाते थे। ग्वालियर-चंबल बेल्ट में लगातार चार दिन से बारिश राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट में लगातार चार दिन से बारिश जारी है। भोपाल में रातभर पानी गिरा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकासखंड के विलावर कला स्थित उमा विधालय के प्राचार्य और एक शिक्षक ग्रामीणों के हंगामे के बाद आज हटा दिए गए। सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने आज यह कार्रवाई उस समय की जब ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जोरदार हंगामा किया।दरअसल, स्कूल के शिक्षकों पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप था। दरअसल आरोपी शिक्षक का 3 साल पुराना वीडियो सामने आया है । फांसी पर लटका मिला कॉन्स्टेबल का शव नर्मदापुरम के इटारसी में कॉन्स्टेबल प्रमोद साहू का शव घर में फांसी पर लटका मिला। प्रमोद इटारसी थाने में पदस्थ थे और परिवार के साथ न्यास कॉलोनी में किराए से रहते थे। ASP अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल की कुछ महीने पहले ही दूसरी शादी हुई। पहली पत्नी का तलाक हो चुका है। रात में दूसरी पत्नी से झगड़े की बात सामने आ रही है। अब तक की जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है।