Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2022

मध्यप्रदेश के पुलिस मुखिया DGP सुधीर सक्सेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह सीहोर जिले के जिस श्यामपुर थाने का रात 3 बजे चौक निरिक्षण किया था दो रोज बाद उसी थाने के TI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। रिश्वत की यह राशि एक फरियादी से बोलेरो चोरी की लिखने के मामले में ली गई है। यह कार्रवाई मामला लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की है। जाटव सीहोर जिले के रहने वाले हैं और उनकी बोलेरो चोरी हो गई है। उसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कर जाटव को यह कहकर धमकाया था कि आप झूठ बोल रहे हो। बाद में कहा कि प्रकरण दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे। कई दिनों तक भटकने के बाद भागीरथ जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन पुलिस से की। पुलिस ने जाल बिछाया और फरियादी को अपने साथ लेकर शुक्रवार को देर रात श्यामपुर थाने गई। उस दौरान थाना प्रभारी जायसवाल थाने में बैठे थे। थाने के पीछे होमगार्ड सैनिकों का बैरक है। होमगार्ड अजय मेवाड़ा उस समय बैरक में मौजूद थे। थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल से भागीरथ जाटव ने मुलाकात की तो उन्होंने राशि, अजय मेवाड़ा के पास रखवाने को कहा। अजय मेवाड़ा ने राशि रखवा ली और थोड़ी देर बाद सैनिक ने नोट उठाकर अपने पास रख लिए। तब तक थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और सैनिक अजय मेवाड़ा आपस में मिल गए। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और दोनों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है