Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-May-2022

मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची में सट्टा, जुआ जैसे अवैध कारोबार किस तरह पनपे हैं, इसका एक और प्रमाण बुधवार-गुरुवार की रात सामने आया है पुलिस ने साँची बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री रचना नीलू जैन के जैन श्री होटल पर छापामार कार्रवाई कर बीजेपी नेत्री के दोनों बेटे निखिल उर्फ कपिल जैन अखिल उर्फ़ अक्कू जैन और एक अन्य रिश्तेदार युवक अंशुल जैन को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से 30 लाख 80 हजार का सट्टे का लिखित रिकॉर्ड जब्त किया गया है साथ ही उनके पास से दो तलवारें भी बरामद कीं है । बुधवार रात सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जैनश्री होटल के कमरा नंबर 103 में दबिश दी गई। टीम ने मौके से आइपीएल मैच में टीवी और मोबाइल फोन पर जीत हार का दांव लगाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। जिनसे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखने वाले तीन रजिस्टर जब्त किए। विदिशा रोड स्थित जैन श्री होटल एक बार फिर चर्चाओं में आया है। इससे लगभग तीन माह पहले इसी होटल में एक युवक की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी। युवक के साथ सागर निवासी एक महिला होटल में रुकी थी।