Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2022

जबलपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के फिजिकल एग्जाम के दौरान आज सुबह 8 बजे बालाघाट निवासी 21 वर्षीय युवक की दौड़ के दौरान तबियत खराब हुई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले जबलपुर में आरक्षक शारीरिक परीक्षा में भी दो युवकों की मौत हो चुकी है। जबलपुर बार्डर से सटे मनेरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सनमुखा एग्रीटेक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में पेस्टिसाइड्स, बायो फर्टिलाइजर, माइक्रो न्यूट्रिएंट सहित अन्य कृषि संबंधी उत्पाद बनाए जाते हैं। केमिकल होने की वजह से आग और भड़क गई। निवास से एक और जबलपुर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, लेकिन पूरी फैक्ट्री लपटों में घिर गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट-सर्किट से ये आग भड़की। एग्रीटेक उत्पाद होने से आग तेजी से फैली। फैक्ट्री के डायरेक्टर एन श्रीनिवास राव और मैनेजर आंजनेय इलू के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैक्ट्री के अंदर फैली कि कुछ समझ ही नहीं आया। जिला प्रशासन ने सिविल थाने के सामने और पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे की बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमणों से मुक्त कराने की कार्यवाही प्रारम्भ की । राँझी तहसील के अंतर्गत ब्लाक नम्बर 23, प्लाट नम्बर 1 व 2 की इस भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 1अरब 72 करोड़ रुपये है ।कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की जा रही इस कार्यवाही में यहाँ वर्षों पूर्व अतिक्रमण कर बनाये गये निर्माणों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया जा रहा है । मौके पर अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले एवं तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह मौजूद हैं । जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समास्या सुनाई। इस दौरान कलेक्टर ने समस्या सुन आश्वासन दिया की जल्द मीटिंग कर रूपरेखा बनाकर समास्या हल की जाएगी। जबलपुर ओबीसी आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी मैदान में उतर आयी पार्टी ने मालवीय चौक में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा