Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2022

मध्यप्रदेश में जैन समाज में आक्रोश है। दरअसल रतलाम निवासी 65 वर्षीय भंवरलाल जैन की BJP नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में मार डाला गया। मरने वाला शख्स एक अन्य BJP नेता का भाई था। उसका पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजा करने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव नीमच के मनासा में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। अब भंवरलाल को पीटने का VIDEO सामने आया है। नीमच पुलिस ने आरोपी BJP नेता दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। वही पूरी घटना को लेकर जैन समाज के लोग आक्रोशित है।