Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-May-2022

1 रकम डबल करने के मामले में अब होगी ईओडब्लू की एंट्री 2 पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की मेहनत लाई रंग, चुनाव में मिलेगा आरक्षण- गौरीशंकर 3 नदी में डूबने से युवक की मौत, करीब ४ घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव बालाघाट पुलिस द्वारा लांजी, किरनापुर क्षेत्र में लोगों को झांसा देकर उनकी रकम को दोगुना करने का अवैध करोबार करने वालों का भंडाफोड़ किये जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की विस्तृत जांच के लिए अब ईओडब्लू की एंट्री होगी। ईओडब्लू यानी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जो कि पुलिस का ही एक विभाग है जो आर्थिक मामलों से जुड़े मामलों की जांच करता है। चूंकि पुलिस का काम अपराधियों को पकडऩे का है और इसको बालाघाट पुलिस ने बखूबी निभाते हुए ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया और उनके पास से 10 करोड़ की नगदी भी बरामदी की। चूंकि इस मामले में इतनी बड़ी रकम नगद बरामद की गई है इसलिए यह मामला अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के पास चला जाएगा।बालाघाट के लांजी, किरनापुर क्षेत्र में रकम दोगुनी करने का अवैध करोबार जिस रफ्तार से चल रहा था उसकी भनक प्रदेश के उच्च पुलिस अधिकारियों को लग चुकी थी। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने जो 6 माह के अल्प समय में राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले और रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी के आरक्षण को लेकर राज्य सरकार को प्रतिवेदन सौंपा। जिसे राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में पेश किया जिससे न्यायालय द्वारा नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायती चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने फैसला दिया गया जो स्वागत योग्य है। उक्त बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने कृत संकल्पित थी। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना निकाय और पंचायत चुनाव कराने का आदेश दिया था जिससे मध्यप्रदेश सरकार ने पुन: ओबीसी आरक्षण पर विचार करने न्यायालय में याचिका दी और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिससे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फैसला दिया गया है। गुरूवार की सुबह करीब साढ़े ११ बजे वैनगंगा नदी के आमाघाट में नहाते समय एक 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक वार्ड नंबर 30 अनिमेष पिता सुरेन्द्र चौधरी जो अपने दो दोस्तों के साथ गया हुआ था। तीनों नदीं में नहा रहे थे तभी अनिमेष गहरे पानी में चला गया। जिसकी सूचना उसके साथियों ने मृतक के परिजन और पुलिस को दी। युवक की लाश को पानी से बाहर निकालने होमगार्ड और एसडी ईआर एफ के गोताखोर की टीम पहुंची और करीब 4 घंटे रेस्क्यू करने के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। जनता दल युनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल का गुरूवार को बालाघाट आगमन हुआ है। जिनकी प्रमुख उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जनता दल युनाईटेड के विधानसभा प्रभारी और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में आयोजित की गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं को जोडऩे का कार्य किया जाए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज १९ मई को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-०१ गौरीशंकर नगर में ४० लाख रुपये की लागत से १११८ मीटर लंबाई की सीमेंट-कांक्रीट रोड निर्माण के लिए एवं वार्ड नंबर-०२ नरहरी नगर में २० लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के २५ बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत क्रमश: १० किलोग्राम एवं १५ किलोग्राम नि:शुल्क मूंग का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनायें बना रही है। आज वार्ड नंबर-०१ एवं ०२ में ६० लाख रुपये की सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। सिवनी जिले के वन विकास निगम बरघाट परियोजना पाण्डिया छपारा परिक्षेत्र से दिनांक १७ मई २०२२ को दो बाघ शावक जिनकी आयु ४ से ६ माह अनुमानित है, का रेंस्क्यू पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के रेस्क्यू दल के नेतृत्व में किया गया था। इन बाघ शावको की स्थिति सामान्य न होने से इन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता के कारण कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के रेस्क्यू एवं वन्यजीव चिकित्सालय मुक्की में रखे जाने के निर्देश मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गये। जिनके निर्देशानुसार दिनांक १७ मई २०२२ को सांयकाल के समय में बाघ शावकों को परिक्षेत्र मुक्की में लाया गया तथा वन्य जीव चिकित्सालय मुक्की के बाड़े में रखा गया है।कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल द्वारा दिनांक १८ मई २०२२ को बाघ शावकों का परिक्षण किया गया। बाघ शावक लगभग ०१ सप्ताह से भोजन न पाने के कारण कमजोर अवस्था में है तथा एक बाघ शावक के बाये पिछले पैर में चोट के लक्षण देखे गये।