Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-May-2022

पानी के लिए रुका CM शिवराज का काफिला राजधानी भोपाल के कई इलाकों में पानी इतना मटमैला आ रहा है कि वह पीने लायक ही नहीं है। इस कारण लोग खरीदकर पानी पी रहे हैं। दूसरी ओर कुछ जगह प्रेशर की समस्या भी बनी हुई है। कुछ इलाकों में पानी नहीं आने की शिकायतें लोग कर रहे हैं। सोमवार को नेहरू नगर स्थित न्यू शबरी नगर तिराहे पर कुछ लोग हाथों में बर्तन लेकर खड़े थे। तभी वहां से गुजर रहे CM शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रूकवाया और लोगों से बात की। उन्होंने मौके से ही नगर निगम कमिश्नर से मोबाइल पर बात की और सप्लाई व्यवस्था सुधारने को कहा। मस्जिद के सामने दलित की बारात निकली तो फेंके पत्थर राजगढ़ में एक बार फिर से दलित की बारात में पथराव हुआ। मंगलवार देर रात कुछ मुस्लिम युवकों ने जीरापुर माताजी मोहल्ले में बारातियों पर हमला बोल दिया। बैंड और ढोल बजाने पर वे इतने आक्रोशित हुए कि बारातियों से मारपीट कर जमकर ईंट- पत्थर बरसाए। दंगाइयों के सामने लाचार MP पुलिस मध्यप्रदेश के नीमच में हिंदू-मुस्लिम दंगे के बाद हालात सामान्य हैं। दंगे की उस रात मचे बवाल के वीडियो सामने आए हैं, जो बता रहे हैं कि हालात कितने खराब थे। इस वीडियो में एक तरफ से कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस लाचार सी नजर आ रही है।