Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-May-2022

गुना में शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है । यहां महिलाओं के साथ अत्याचार , शोषित वंचित और गरीबों के साथ मारपीट और हत्या की घटनाएं हो रही है । प्रदेश में आदिवासियों को मारा जा रहा है । 3.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के कार्यभार ग्रहण के दौरान मीडिया से चर्चा में भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ईवीएम से 300 सीटें जीतती है। जब यूरोप औरअमेरिका में ई‌वीएम से चुनाव नहीं हो रहे हैं तो फिर हमारे यहां क्यों इसे अपनाया जा रहा है। जर्मनी ने तो ईवीएम से चुनाव नहीं कराने के लिए संविधान में ही संशोधन कर दिया है। अब वहां मतपत्र से ही चुनाव कराए जा रहे हैं। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा में ई‌वीएम से चुनाव कराए जाने के विषय में भी चर्चा हुई थी। ईवीएम कम उपलब्ध होने की वजह से नगरीय निकाय व पंचायतों के चुनाव इनसे कराए जाने का विचार हुआ है लेकिन कौन-कौन से चुनाव ईवीएम से होंगे, इसका फैसला नहीं हुआ है। बाइट ‌- कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री स्लग ‌- कांग्रेस ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल ? 4.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 नए केस आए हैं । और 31 लोग ठीक होकर घर पहुंचे हैं वहीं प्रदेश में भी 254 एक्टीव केस हैं । ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है । गौरतलब है कि प्रदेश के दूसरे राज्यों में एकाएक कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था लेकिन इसका असर मध्यप्रदेश में काफी कम है । बाइट ‌-डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा , गृह मंत्री स्लग ‌- पिछले 24 घंटे में 23 नए कोरोना केस 5.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित किया । बैठक में प्रदेशभर से आए प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया । इस दौरान कमलनाथ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महंगाई , बेरोजगारी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , हत्याएं जिस मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच चला रही है । इन सब से कांग्रेस पार्टी को लड़ना होगा । एंवियंस - कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री स्लग ‌- महंगाई बेरोजगारी से ध्यान भटका रही कांग्रेस 6.राजधानी भोपाल में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कोलार डेम से सप्लाई होने वाला पानी में पाइप लाइन के जरिए राजधानी वासियों को दिया जा रहा है । नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने बयान जारी करते हुए बताया कि कल से कोलार पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है लेकिन जो कुछ करना है उन्हें भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा । बाइट ‌- केवीएस चौधरी , ननि कमिश्नर भोपाल स्लग ‌- भोपाल में कोलार डेम से पानी की सप्लाई शुरू 7.एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समाचार ग्रहण किया गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कमलनाथ में एनएसयूआई के निष्क्रिय अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी की छुट्टी कर आशुतोष चौकसे को ये जिम्मेदारी सौंपी थी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कुछ महीने पहले ली गई बैठक में सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों को सख्त हिदायत दी थी कि वह जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी गठित कर उन्हें सूचित करें । अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन कमलनाथ की इस हिदायत को मंजू त्रिपाठी ने हल्के में लिया और कार्यकारणी का गठन नहीं किया जिसके बाद उनकी निष्क्रियता के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया और उनकी जगह आशुतोष चौकसे को एनएसयूआई का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । स्लग ‌- एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण