Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-May-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.एमपी में कोरोनावायरस के केस धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं । पिछले 24 घंटे में पूरे मध्यप्रदेश में 40 नए कोरोना मरीज मिले । और प्रदेश में 230 एक्टिव केस है । इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 8000 सैंपल लिए गए हैं फिलहाल प्रदेश में 98.7 प्रतिशत रिकवरी दर है । 2.गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे जवानों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई 17 मई को होने की बात कही । उन्होंने कहा पंचायत चुनाव 2022 के परिसीमन के आधार पर संपन्न होंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरक्षण मामले में कांग्रेस ने पूरी तरह से फसाया है । क्योंकि जब सरकार ने चुनाव का ऐलान किया तब कांग्रेस के लोग रणछोड़ दास बनकर कोर्ट चले गए । 3.गुरुवार को हुई जिला योजना समिति की बैठक में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने देर रात तक मटन की दुकान खोलने पर आपत्ति जताई । विधायक शर्मा ने बैठक में आपत्ति जताते हुए कहा कि राजधानी भोपाल में कई दुकाने रात 12:00 बजे के बाद तक खुली रहती है जिससे ट्रैफिक जाम होता है और देर रात महिला जब सड़कों पर निकलती है तो उनके साथ भी घटनाएं घटित होने की संभावनाएं रहती हैं । 4.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज विभाग के साथ मदरसों में भी राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है । यूपी में राष्ट्रगान के अनिवार्यता पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि जब स्कूलो में राष्ट्रगान गाया जाता है फिर मदरसों में राष्ट्रगान गाने में क्या आपत्ति है ? इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में राष्ट्रगान की अनिवार्यता आदेश जारी करने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया.।।।