सरकार की नजर नक्सल प्रभावित जिलों पर मप्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सहयोगी दस्ता बनाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रदेश के नक्सल प्रभावित तीन जिलों बालाघाट, डिंडोरी और मंडला समेत10 ब्लॉक में नक्सल उन्मूलन अभियान शुरू करने के स्थानीय युवाओं को जोड़कर विशेष सहयोगी दस्ते बनाए जाएंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए क्षेत्र के मूल निवासियों के विशेष सहयोगी दस्ता गठित करेगी। इसके लिए 150 पद स्वीकृत किए गए हैं। जलते घरों में जिंदगी तलाशती रही पुलिस राजगढ़ से 15 KM दूर करेणी गांव में बुधवार रात दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम, तहसीलदार और कोतवाली थाने की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद भी पुलिस लोगों को बचाती नजर आई। AAP नेता से SDM बोले- यू नॉनसेंस लेडी मामला बुधवार का है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फूटी कॉलोनी में गरीबों के मकान तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। वह कलेक्टर से मिलना चाहते थे, लेकिन SDM कि जिद थी कि कार्यकर्ता उन्हें ही ज्ञापन सौंप दें। ऐसा नहीं करने पर SDM भड़क गए। इसी को लेकर AAP नेता से उनकी बहस हुई। AAP नेता ने कलेक्टर से SDM के अभद्र व्यवहार की शिकायत की है।