Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-May-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.भोपाल में शादीशुदा महिला से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । दरअसल पीड़ित महिला का उसके पति से विवाद चल रहा था और इसका फायदा उठाकर काजी कैंप निवासी फैज अली ने पीड़ित महिला को अपनी इमोशनल बातों में फंसा कर शादी का झांसा देकर 6 महीने तक दुष्कर्म किया । इस दौरान वह महिला को अशोका गार्डन स्थित एक होटल में भी ले गया और कई बार रायसेन भी घुमाने ले गया । लेकिन जब पीड़ित महिला ने फैज अली से शादी की बात कही । तो वह नाराज हो गया । और महिला से शादी करने से साफ इनकार कर दिया । इसके बाद पीड़ित महिला ने अशोका गार्डन थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । 2.महंगाई, बेरोजगारी, व्यापम घोटाला और आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी CM हाउस का घेराव करने निकले। पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर पीछे हटाया गया। कुछ कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया । CM घेराव से पहले बड़ी संख्‍या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। यहां पर युवा कांग्रेस के कार्यकताओं को संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष वीबी श्रीनिवास ने संबोधित किया। वहीं प्रदेश युवा कांग्रेेस अध्‍यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी उनका उत्‍साह बढ़ाया। मंच पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा मौजूद थे। 3.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मिशन 2023 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं । वे रोजाना प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम और बैठकें ले रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने अपने निवास पर वचन पत्र समिति की बैठक ली । बैठक में वचन पत्र समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे । गौरतलब है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र नाम दिया है । ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी , बिजली का बिल हाफ , 100 रूपए सौ यूनिट बिजली सहित कई महत्वपूर्ण वचन जनता को दिए थे जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी । 4.बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में गुरुवार को एनएचएम कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हेड ऑफिस पहुंची । जहां संघ के नेतृत्व में प्रदेशभर से आईं एनएचएम कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद की । और जमकर नारेबाजी भी की । बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ ने सरकार से एनएचएम कार्यकर्ताओं को समान कार्य समान वेतन देने की मांग की है । और मांग पूरी नहीं होने पर सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है । एनएचएम कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने से हेल्थ मिशन से जुड़े हुए कई कार्यक्रम प्रभावित होंगे । जिनमें कोविड से जुड़े काम भी शामिल हैं ।