Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-May-2022

महंगाई, बेरोजगारी, व्यापम घोटाला और आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी CM हाउस का घेराव करने निकले। पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर पीछे हटाया गया। कुछ कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया । CM घेराव से पहले बड़ी संख्‍या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। यहां पर युवा कांग्रेस के कार्यकताओं को संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष वीबी श्रीनिवास ने संबोधित किया। वहीं प्रदेश युवा कांग्रेेस अध्‍यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी उनका उत्‍साह बढ़ाया। मंच पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा मौजूद थे।