16 मई से प्री-मानसून की दस्तक MP में 16 मई से प्री-मानसून की दस्तक पश्चिम बंगाल में बने साइक्लोन की वजह से 16 मई से मध्यप्रदेश में प्री-मानसून दस्तक दे सकता है। तीन दिन बाद प्रदेश में बादल डेरा डालना शुरू कर देंगे। शाम को हल्की बूंदाबांदी राहत देगी। इस बार मानसून भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में ज्यादा मेहरबान रहेगा। जबलपुर और सागर संभाग में यह सामान्य रहेगा। दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद राजगढ़ में दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। बुधवार रात दोनों समुदाय भिड़ गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम, तहसीलदार और कोतवाली थाने की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा एक घर में आग भी लगा दी। इसमें दो लोग घायल हो गए। थोड़ी देर में पूरा क्षेत्र छावनी बन गया। SP प्रदीप शर्मा का कहना है कि फिलहाल मामला नियंत्रण में है। भोपाल रेंज IG इरशाद वली भी मौके पर पहुंच गए है। गुना से SAF और सीहोर से अतिरिक्त सुरक्षा बल राजगढ़ बुलाया गया है। राजगढ़ से 15 KM दूर करेणी गांव के रहने वाले आल्लावेली और मोहन वर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव में 27 फीसदी टिकट ओबीसी वर्ग को देने का ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यह ऐलान किया है। उधर BJP भी OBC को 27 फीसदी के हिसाब से टिकट देगी पार्टी चौकसे का एक ऑडियो और चैटिंग वायरल एनएसयूआई में कुछ दिन पहले ही प्रदेशाध्यक्ष बने आशुतोष चौकसे का बुधवार को एक ऑडियो और चैटिंग वायरल होने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। चैटिंग में जहां एक दावेदार अध्यक्ष बनने के लिए 5 लाख रुपए तक देने की बात कह रहा है, वहीं उसके उत्तर में उसे लिखा गया है कि तुम्हारा एक साथी 9 (लाख रुपए) देने को रेडी है। प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि यह मामला पूरी तरह फर्जी है। इसकी हमने साइबर सेल को शिकायत की है।