हिरण ने मारी लंबी छलांग, वाहन चालक सड़क पर गिरकर हुआ घायल नहीं हटा मेहरा तालाब का अतिक्रमण तो एनजीटी ने कर दिया कलेक्टर और सीएमओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कांग्रेसियों ने फूंका महंगाई का पुतला, शिवराज सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 1 बालाघाट जिला अपार वन संपदा से भरपुर जिला है यहां वनों के साथ साथ वन्य प्राणी जीव भी भरपुर मात्रा में पाये जाते है जो कभी कभी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में सड़क पार करते हुए दिखाई देते है तो कभी ग्रामीण अंचलों में पहुंच जाते है इसी तरह उकवा समनापुर मार्ग पर एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसमें वाहन चालक घायल हो गये। जिसका विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है इस विडियो में यह दिखाई दे रहा है कि जंगल से एक हिरण लंबी छलांग लगाकर सड़क पार कर रहा है उसी बीच वाहन चालक हिरण से टक्करा जाने की वजह से वह घायल हो गया 2 जिला प्रशासन तथा नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा लगातार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकरणों में बालाघाट शहर के देवी तालाब तथा मेहरा तालाब को अतिक्रमणमुक्त कर मूल स्वरूप में स्थापित किया जाने के सम्बन्ध में जारी आदेशों तथा दिशानिर्देशों का पालन न करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशों तथा दिशानिर्देशों अवमानना की गई है जिससे आहात होकर याचिकाकर्ता द्वारा माननीय न्यायाधिकरण के समक्ष कलेक्टर बालाघाट, सी.एम.ओ. नगरपालिका परिषद बालाघाट एवं मध्यप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर के खिलाफ अवमानना का प्रकरण दर्ज कराया गया है जिसमे १० मई को सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण के द्वारा सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने के आदेश पारित किये गये है। 3 आवश्यक वस्तुओं के दामों में की जा रही मनमानी मूल्यवृद्धि व बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा हनुमान चौक में महंगाई का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब मजदूर व किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार कर रही है। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम जनों का जीना दूभर हो गया है। 4 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत ग्रुप केप्टन अमिताभ रावत का बालाघाट आगमन हुआ। जिनके द्वारा स्थानीय सर्किट हाऊस में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों से मिलकर परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अपनी समस्याओं व मांगों से अवगत कराते हुए निराकरण कराने निवेदन किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक व शहीद सैनिकों के परिजन भी शामिल रहे। 5 महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लुम्बा के मार्गदर्शन में बालाघाट जिले की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को वन स्टाप सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को वन स्टाप सेंटर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इन बालिकाओं को बताया गया कि परिवार में हिंसा एवं अत्याचार से शोषित, पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं को इस सेंटर में रखा जाता है और उनकी काउंसिलिंग कर उनके पुनर्वास के लिए कार्य किया जाता है, उन्हें कानूनी मदद दिलायी जाती है