Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-May-2022

MP! शिवराज के मंत्री बोले- किसान हमको निपटा देंगे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार भले ही भरपूर बिजली का दावा करे, लेकिन कटौती को लेकर शिवराज सरकार के मंत्रियों में घबराहट है। इसे लेकर शिवराज सरकार के कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री की बातचीत का वीडियो सामने आया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदापुरम संभाग में बिजली कटौती के हालात बयां किए हैं। वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कह रहे हैं कि बिजली कटौती को रोका जाए। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिली तो 4 हजार करोड़ की मूंग की फसल खत्म हो जाएगी। किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा। PEB की शिक्षक पात्रता परीक्षा का विवाद प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड उर्फ व्यापमं द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 MPTET में 25 मार्च को अयोजित परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के स्क्रीनशॉट्स (पेपर लीक) होने के आरोप लग रहे हैं। अब इस मामले में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने RTI एक्ट के तहत मैपआईटी से MPTET परीक्षा में हुए घोटाले के संबंध में जानकारी मांगी है। इसके माध्यम से उन्होंने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-3 MPTET के प्रश्नपत्र के वायरल स्क्रीनशॉट के मामले में मैपआईटी की जांच के बाद बनाई गई प्रारंभिक रिपोर्ट की कॉपी मांगी है। । साथ ही व्यापमं से सवाल किया है कि क्या इस रिपोर्ट को क्राइम ब्रांच मध्यप्रदेश पुलिस को भेजा गया है। साथ ही पीईबी द्वारा MPTET पेपर लीक के मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल मध्यप्रदेश पुलिस को की गई FIR नोट शीट या पत्राचार की कॉपी भी मांगी है। बाइक सवार पर कूद पड़ा सांभर बालाघाट के जंगल में सांभर तेज गति में सड़क पार कर रहा था, तभी बाइक सवार उससे टकरा गया। पीछे आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने सांभर को देखा और वीडियो बनाने लगा। हादसा उसके कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि उकवा-समनापुर मार्ग पर सांभर सड़क की दूसरी ओर छलांग लगा रहा है, तभी एक बाइक सवार के सिर में उसका पैर लग गया और वह गिर गया। बाइक सवार कुछ देर रुका, फिर चला गया। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।