स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू ने फांसी लगाई स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के गांव पोचानेर स्थित घर में उनकी 22 साल की बहू सविता ने फांसी लगा ली । सविता की शादी स्कूल शिक्षा मंत्री परमार के बेटे देवराज के साथ तीन साल पहले हुई थी। मंगलवार को सविता का शव अपने ससुराल शुजालपुर के पोचानेर में फंदे पर लटका मिला। शुरुआती जांच में यही माना जा रहा है कि पारिवारिक समस्या के चलते सविता ने आत्महत्या की है। CM शिवराज की विदेश यात्रा कैंसिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई को अपनी विदेश यात्रा कैंसिल कर दी है। साथ ही इस यात्रा को लेकर होने वाली बैठकें भी कैंसिल कर हैं। इसकी वजह बताते हुए CM ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में निकाय-पंचायत चुनाव बिना OBC रिजर्वेशन के ही कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 14 मई से मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास तय था, लेकिन अभी कोर्ट में पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखना और उनके हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है। इसीलिए प्रस्तावित विदेश यात्रा निरस्त कर रहा हूं। न्यायपालिका का फैसला शिरोधार्य करना पड़ेगा. ओबीसी आरक्षण के बिना स्थानीय चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का इस मुद्दे पर बयान सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह फैसले से खुश नहीं हैं लेकिन न्यायपालिका का फैसला शिरोधार्य करना पड़ेगा. 48 घंटे में मौसम में जबरदस्त बदलाव मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटे में मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को जहां जबरदस्त गर्मी रही, तो प्रदेश में बादल छाने और तेज हवाओं ने पारा 2 डिग्री तक गिर दिया। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यह फौरी राहत कह सकते हैं, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई है। बंगाल की खड़ी में बना साइक्लोन उड़ीसा की तरफ बढ़ रहा है। इधर राजस्थान से एक ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से गुजर रही है।