स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सोमवार रात करीब 9 बजे यहां छापा मारते हुए देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों को पकड़ा। इन दोनों के अलावा स्पा सेंटर की संचालक और उसके पति के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। स्पा सेंटर में कस्टमर की डिमांड पर दिल्ली से कॉलगर्ल बुलाई जाती थीं। जिनका चार्ज 2 से 5 हजार रुपए तक होता था। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों का पता लगा रही है। MP में हाथी पर दूल्हे की बारात गुना जिले के रुठियाई कस्बे में सोमवार की रात राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हनुमंत सिंह चौहान (ठिकाना दावतपुरा) की बेटी नलिनी सिंह की बारात राजशाही ठाठ से निकली। बारात की खास बात यह रही कि इसमें दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि हाथी चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचा। रुठियाई कस्बे में हाथी पर बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे दूल्हे को देख आसपास की सड़कों पर लोगों की भीड़ भी उमड़ी। इलाज में काम नहीं आ रहा आयुष्मान गरीब मरीजों के इलाज के लिए साल 2018 में शुरू की गई आयुष्मान योजना का फायदा राजधानी के ही सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पा रहा है। बडे़ अस्पतालों को छोड़ दें तो छोटे अस्पताल इस योजना से इलाज करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। पिछले चार महीनों में भोपाल के कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में सिर्फ सात मरीजों को इलाज मिला है। आयुष्मान योजना की समीक्षा में भोपाल जिले के सरकारी अस्पतालों में सबसे खराब परफॉरमेंस पर कोलार सीएचसी के इंचार्ज को नोटिस जारी किया गया है। तपती गर्मी में टाइगर फैमिली की कूल पार्टी अचानक साइक्लोन बनने और बादल छाने से मंगलवार को MP में गर्मी पर ब्रेक लग गया। प्रदेश भर में दिन का अधिकतम तापमान कहीं-कहीं 1 से 2 डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था जबकि मंगलवार को अधिकांश इलाकों में यह 45 डिग्री से नीचे आ गया। सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि खंडवा और रतलाम में 45 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रतलाम, खरगोन और खंडवा राजस्थान की सीमा से सटे हुए इलाके हैं।