Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-May-2022

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में सोमवार को सिवनी बंद रहा। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज और अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोग सडक़ पर उतरे। रैली ने नगर पालिका चौक से कचहरी चौक होकर शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस और बंद कराने वालों में कई जगह नोक-झोक की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अधिकांश लोगों को अलग-अलग स्थानों पर रोक लिया था। गौरतलब है कि ग्राम सिमरिया में 2 मई की देर रात कुछ लोगों ने तीन आदिवासी युवकों पर हमला कर दिया था। स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में उपचार के दौरान तीन मई की सुबह दो युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल और श्रीराम सेना के नौ कार्यकर्ताओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मामला दर्ज है। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, उनके आश्रित को सरकारी नौकरी, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सडक़ पर उतरें थे।