Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-May-2022

पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर 10 मई को अगली सुनवाई होगी। मप्र सरकार की ओर से इन चुनावों में ओबीसी काे 35 फीसदी आरक्षण देने की अनुशंसा की है। लगातार चुनाव में हो रही देरी पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मप्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। तन्खा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि मप्र में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में दो साल का विलम्ब क़ानूनी दृष्टि से असहनीय है। सर्वोच्च न्यायालय इस विषय पर 10 मई को फ़ैसला सुनाएगा। महाराष्ट्र की नज़ीर आ चुकी है। यदि ओबीसी या किसी भी वर्ग का नुक़सान होता है तो इस विलम्ब के लिए राज्य सरकार ही गुनहगार मानी जाएगी। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रशासन की कार्यवाही में मझौली तहसील के ग्राम लडोई में 13.71 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है ।एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से की गई इस कार्यवाही में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई गई है । तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा के अनुसार लडोई की पटवारी हल्का नम्बर 31 की खसरा नम्बर 02 की इस भूमि पर सात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी । उन्होंने बताया कि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर इसे ग्राम पंचायत सचिव की सुपुर्दगी में दे दिया गया है । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का संक्षिप्त प्रवास पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ । पटेल केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सुबह करीब 11.10 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुँचे । राज्यपाल की विमानतल पर आगवानी प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की । डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद राज्यपाल करीब 11.35 बजे केंद्रीय जनजातीय कार्य मन्त्री के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा रामनगर मण्डला के लिये रवाना हुये । जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने मेडिकल जाकर लावारिसों की समस्या सुनी इस दौरान कलेक्टर ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और अव्यस्था होने पर डॉ अरविंद शर्मा को फटकार लगाई।