Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Apr-2022

शहर में अतिक्रमणकारियों ने सुंदरता को ग्रहण लगाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन आज शुक्रवार को अतिक्रमण दस्ते ने जब कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कार्रवाई की तो देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गयीं। यहां वर्षों से फॉटो कॉपी की दुकान संचालित थी जिसे कार्रवाई करते हुए आज अतिक्रमण दस्ते ने हटाया। यहां पक्की दुकानों पर प्रशासन की जेसीबी चली तो वहीं, ठेलों और टपरों को अलग किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर निरीक्षण करते हुए चाय-पान के ठेले वाले व्यापारियों व फोटो कॉपी दुकानदार को हिदायत दी थी कि यहां पर अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्ती के साथ एफआईआर कराई जाएगी। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने आज 30 अप्रैल शनिवार को रांझी तहसील के अंतर्गत डुमना रोड के समीप ग्राम टेमर में स्कूल को आबंटित 12 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार हाईस्कूल महगँवा को आबंटित इस भूमि पर रविंद्र ठाकुर पिता सूरज ठाकुर निवासी टेमर द्वारा बाउंड्रीवाल व एक कमरा बना कर कब्जा किया गया था । जिसे नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मुक्त कराया गया । मध्यप्रदेश में बढ़ती पेयजल समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज पी.एच.ई राज्य मंत्री विजेंद्र सिंह यादव ने जबलपुर का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव भी थे, पीएचई राज्य मंत्री ने जबलपुर सम्भाग के अधिकारियों की पेयजल निवारण संबंधित बैठक ली, मंत्री विजेंद्र सिंह यादव ने अधिकारियों को आमजन के लिए पेयजल की समस्या न होने के निर्देश दिए श्री दिगंबर जैन हनुमान ताल मैं विराजित होने वाली 2430 शिखर भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है घाट यात्रा जुलूस दिनांक 3 मई दिन मंगलवार को श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र हनुमान ताल से सुबह 7:00 प्रारंभ होगा। इसके बाद जुलूस शहीद स्मारक कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा जहां महोत्सव का ध्वजारोहण किया जाएगा