Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Apr-2022

अशोकनगर जिले के चंदेरी में गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर लाठी, पत्थरों से हमला कर दिया और जब्त किए गए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली छीनकर ले गए। हमले में वन विभाग के सात अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें तीन वन रक्षकों को अधिक चोट आई है, जबकि रेंजर व प्रशिक्षु रेंजर समेत चार लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जाता है कि वन विभाग ने हमलावरों को चिन्हित किया है। मिली जानकारी के अनुसार चंदेरी की बीट सिरसौद के कक्ष क्रमांक पीएफ 107 में बीट गार्ड ने अवैध उत्खनन करते हुए मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया था। रेंजर आदित्य पुरोहित व प्रशिक्षु रेंजर शुभी जैन अमले के साथ ट्रैक्टर ट्राली चंदेरी लेकर आ रहे थे, तभी ग्रामीणों ने वन अमले का पीछा किया। उन्हें रेंजर पुरोहित ने समझाइश दी,तो यह धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद रास्ते में जब्त ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया। इसी बीच यह ग्रामीण एकत्रित होकर ट्रैक्टरों से आए और वनकर्मियों पर पथराव करने के साथ ही लाठियों से भी मारपीट की। बताया जाता है कि ग्रामीणों की संख्या 20 से 25 थी। हमले में वनरक्षक लोकेंद्र त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश वर्मा और शिवराज सिंह बुंदेला को अधिक चोट आई है और अन्य वनकर्मियों को मामूली चोटें हैं।