Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Apr-2022

शिवपुरी में जनसहयोग से अमृत सरोवर तालाब बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जिले में 102 तालाब निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा और जन सहयोग से अमृत सरोवर तालाब बनाए जा रहे हैं। इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों का चयन किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ उमराव मरावी ने शिवपुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ीबड़ोद और मोहनगढ़ ग्राम पंचायत के पटपरा में बनाए जा रहे तालाबों का निरीक्षण किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने तालाब निर्माण में जन सहयोग करने वाले स्थानीय ग्रामीणों का माला पहनाकर सम्मान किया। इन तालाबों के निरीक्षण के दौरान शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ गगन बाजपेयी, आरईएस के वरिष्ठ इंजीनियर मुकेश जैन, सब इंजीनियर नीरज खरे सहित जनपद पंचायत के अधिकारीगण ग्राम पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।