Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Feb-2022

किरनापुर। तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जानवा निवासी युवती की लाश और उसकी मां को बेहोशी की हालत में छो?कर जाने का मामला सामने आया हैए घटना के बारे में मृतका के भाई जितेंद्र ठकरेले ने बताया कि रविवार 20 फरवरी को सुबह 5 बजे के दरम्यानी चारपहिया वाहन से आए 3 लोगों ने उसकी बहन पूजा ठकरेले 25 वर्ष की लाश और मां शांताबाई ठकरेले को बेसुध अवस्था में छोड़कर चले गए। उक्ताशय की सूचना मिलते ही किरनापुर थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बेहोश महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा वहीं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बालाघाट। जिले के रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चिखलाजोड़ी के समीप एक फोर व्हीलर वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल सुरेंद्र पिता रूपलाल गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी छिंदीटोला उकवा निवासी अपने परिवार के साथ ग्राम भरवेली में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शविवार को आया हुआ था बालाघाट। नगर मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक में रविवार को अजाक संघ के बैनर तले विभिन्न समुदाय के लोगों के द्वारा प्रांतीय आवाहन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था जहां पर उनके द्वारा आदिवासी और अनुसूचित जाति के अधिकारी कर्मचारियों के पदोन्नति नहीं होने के चलते आक्रोशित नजर आ रहे हैं वहीं २०१६ के धरना प्रदर्शन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित हुए थे और उन्होंने मंच से घोषणा की थी कि सभी को पदोन्नति दी जाए लेकिन उनका वादा २०२२ आने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है, बालाघाट। नगर के अंबेडकर चौक स्थित सर्किट हाउस में लोधी समाज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर उनके द्वारा प्रमुख रूप से गत १२ फरवरी को ग्राम बघोली में नहर में मिले संदिग्ध स्थिति में बालक के शव पर आशंका जताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई है साथ ही आगामी रानी अवंती बाई के सहादत दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की बात भी कही गई है। बालाघाट। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आव्हान पर घर चलो-घर घर चलो का अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी के साथ साथ बालाघाट जिले में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर पहुचकर आमजनो को भाजपा की नीतियों और उनके द्वारा किया गया धोखे के बारे मे बताने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम मेंं रविवार को शहर के प्रेमनगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत लोगो के घरो मे पहुचे। वारासिवनी - जिला स्तरीय देवधर प्रीमियर लीग लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हजारों क्रिकेट प्रेमी दर्षकों की उपस्थिती मे किया गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सी ९ बालाघाट ने सधी हुई षुरूआत करते हुए पियूष नेवारे के षतक के बदौलत निर्धारित २० ओवर मे १८९ रनों का विषाल स्कोर खडा किया । जबकी १९० रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी क्लब बैहर की टीम ने संयम से खेलते हुए लक्ष्य की प्राप्ती के लिए हर सम्भव प्रयास किया । किन्तु समय समय पर विकेट गिरने के कारण लक्ष्य तक नही पहुच पाये और २३ रनों से हार गई और सी ९ ने विजेता के ताज पर कब्जा कर लिया । विजेता बनी सी ९ बालाघाट को ३१,००० रूप्ये एवं चमचमाती हुई ट्राफी वही उपविजेता सिटी क्लब बैहर को २१,००० रूपये नगद एवं चमचमाती हुई ट्राफी मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल सहित अतिथियों के हस्ते प्रदान किया गया । वही व्यक्तिगत पुरूस्कारों मे बेस्ट बेट्समेन पियूष नेवारे बालाघाट, बेस्ट बोलर महेन्द्र सोनवाने बालाघाट, मेन आफ द फायनल पियूष नेवारे बालाघाट, बेस्ट विकेट कीपर अतुल बंसोड बैहर, मेन आफ द टेर्नामेंट अलमास पटेल बालाघाट एवं उदयीमान खिलाडी का पुरूस्कार समीर नेवारे वारासिवनी को दिया गया ।