Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Feb-2022

विगत दिनो से रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम गंजती घाट ओर अबली घाट से नर्मदा नदी से लगे खेत की मोटर चोरी की सूचना थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबलीघाट पुल पर दो लड़के मोटर बेचने की कोशिश कर रहे है। तत्काल रेहटी थाना प्रभारी के निर्देश पर सलकनपुर चोकीं प्रभारी ने लड़को को पकड़ा और पूछताछ करने पर आरोपियों ने तीन मोटर की चोरी क़बूली साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताएँ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है वही एक अरोपी बाल अपराधी है आरिपियो से तीन मोटर और घटना में उपयोग की दो मोटर सायकल जप्त की गई है। जिनकी कुल क़ीमत दो लाख पचास हज़ार से ऊपर बताई गई है आरोपियों को न्यालय में पेश किया गया है। इस मामले में विवेचना करने बाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है