Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Feb-2022

01 जबलपुर मार्ग पर टोल नाका बनाने से किसान आक्रोशित हो उठे हैं, स्थानीय किसानों ने शनिवार को टोल नाका निर्माण स्थल के पास टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल नाका बना दिए गए हैं, और सरकार इन के माध्यम से किसानों से वसूली करना चाहती है। इस धरना प्रदर्शन में भाजपा और कांग्रेस के साथ कई दलों के किसान नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने एमपीआरडीसी द्वारा बनाए जा रहे टोल नाके को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है यदि टोल नाका बनाने का काम जारी रहता है तो आने वाले दिनों में पाटन जबलपुर मार्ग के हजारों किसान इस सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 02 गोरा बाजार थाना के तिलहरी में बीती 11 फरवरी को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने ना सिर्फ 600000 रु लूट लिए बल्कि एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या भी कर दी इतना ही नहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है, इधर घटना को हुए करीब 9 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है हालांकि दोनों ही लुटेरों की एक तस्वीर सामने आई है जबलपुर पुलिस ने लूट कर हत्या करने वाले दो लुटेरों की तस्वीर जनता के सामने लाई है पुलिस ने इन लुटेरों की सूचना देने पर ₹30000 का इनाम भी घोषित किया 03 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं के जूते चप्पल मोजे उतरवाकर स्कूल प्रबंधन कर रहा तानाशाही मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग की गाइड लाइन में ऐसा कोई भी आदेश नियम नहीं है लागू कांग्रेस ने रांझी सरस्वती स्कूल पहुंचकर शासन के उच्च अधिकारियों से बात कर जताया विरोध 04 जबलपुर आज मौसम ने फिर करवट ली जहां पर कुछ जगहों में जोरदार बारिश का सामना करना पड़ा वही किसान भी परेशान हैं कि 10 दिन भी नहीं होते हैं पानी गिर जाता है फसलों को भी नुकसान दायक बना 05 ‘‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार, विज्ञान प्रसार भारत सरकार एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी तक विज्ञान सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर को आयोजन का स्थानीय संयोजक नियुक्त किया गया है। 06 जबलपुर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक लखन घंगोरिया के जनमोत्स्व को सेवा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाया जाता है वही इस बार भी एक मार्च को कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घंगोरिया का जन्मोत्सव कांग्रेस पार्टी द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा जहा विगत 12 वर्षों से सेवा दिवस के रूप में मनाते हुवे मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है वही इस वर्ष भी 21 से 26 मार्च तक मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आमजन अपने स्वास्थ्य का निषुल्क परीक्षण व इलाज करा सकेंगे,वही नेत्र शिविर का भी कैंप इस दौरान लगाया जाएगा