Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1. मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू को जल्द ही हटाया जा सकता है । क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जिससे पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि अगली जब भी बैठक होगी तो इस मुद्दे पर चर्चा करके फैसला लिया जा सकता है । 2. मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति पूरी तरह से फेल हो गई है । जिसके कारण एससी ओर डीसी ने मिलकर भोपाल और इंदौर के ठेकेदारों पर अनैतिक कार्यवाही की है । ये आरोप मध्य प्रदेश आबकारी संघ ने शासन प्रशासन पर लगाएं हैं । आबकारी संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि प्रशासन द्वारा कभी भी इस तरह की कार्यवाही नहीं की गई । गौरतलब है कि इंदौर और भोपाल में रूटीन चेकिंग के नाम पर शराब व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है । 3. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है उन्होंने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान के जरिए कमलनाथ कई नेताओं को किनारे लगाओ घर बिठाओ अभियान चला रहे हैं उसमें वह सफल भी हैं । 4. ओबीसी महासभा ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण के मामले में सरकार द्वारा सही ढंग से हाईकोर्ट में पक्ष नहीं रखा जा रहा है जिसके चलते एमपीपीएससी में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण नहीं मिल पाया है । 5. कोलार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो कुख्यात तस्करों को पकड़ा है । मादक तस्कर अल्टो कार में 42 किलो गांजा ले जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़े । पुलिस के मुताबिक तेलंगाना से तस्कर गांजे की तस्करी करके लाए थे । जब तक किए गए माल की कीमत करीब 12:30 लाख रुपए बताई जा रही है ।।।