Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2022

भिंड में संत रविदास की जयंती निराला रंग बिहार मेला ग्राउंड में मनाई गई जिसमें सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू गुर्जर, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, एडीएम प्रवीण फुल पगारे जिला पंचायत सीईओ जैके जैन सहित कई आला अधिकारी,संत समाज और कई लोग शामिल रहे, पहले मुख्य अतिथियों ने संत रविदास की जयंती पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर कई छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। सांसद संध्या राय ने कहा कि भिंड में पहली बार संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई है और आगे भी यह कार्यक्रम चलते रहेंगे। सांसद संध्या रानी सरकार की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं का बखान भी किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने भाजपा को लोकप्रिय सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस का संतों के प्रति कोई आदर भाव नहीं है भाजपा देश को राम राज्य दिलाना चाहती है जिसमें संतों का मान सम्मान करना भी जानती है।