Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया और प्रदेश वासियों के नाम संदेश दिया गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव है इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत ना करते हुए वर्चुअली कार्यक्रम को भी संबोधित किया । 2.पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल सदस्य दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है और उन्हें धन्यवाद भी दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश चुनाव में दोबारा सरकार बनने पर वहां के किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया है इसके लिए उनका धन्यवाद , इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के कदम मध्य प्रदेश सरकार से ही उठाने की मांग की है । 3.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है गौरतलब है कि विष्णु दत्त शर्मा ने हिजाब मामले को लेकर बयान देते हुए कहा है कि ये देश शरीयत से नहीं चलेगा । उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है । 4.अजाक्स संघ द्वारा 20 फरवरी को राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके पहले कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर प्रांतीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे । अजाक्स संघ के जिला अध्यक्ष अशोक वैन ने बताया कि उनके द्वारा पदोन्नति में आरक्षण बैकलॉग पदों को शीघ्र भरने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा । 5.मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के बाद मौसम विभाग ने 18 फरवरी से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है । 6.प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संत रविदास जयंती मनाई गई यहां पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर संत रविदास जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को संबोधित किया ।