Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2022

भिंड कोरोना के बाद पहली बार हो रही हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा जिले में कड़े पहरो के बीच होगी यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी से होने जा रही हैं इसको लेकर भिंड जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस सतर्क है। भिंड जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाई गई हैं जिले में नकल मुक्त एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए भिंड एसपी ने 25 पुलिस मोबाइल्स वेन, 300 जवान और ड्रोन की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। इतना ही नहीं जो संवेदन एवं अति संवेदनशील केंद्र हैं उनके आधार पर वहां पर व्यवस्था की जाएगी। जो परीक्षा केंद्र या परीक्षा से जुड़े नकल माफिया हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षा से पहले छात्र छात्राओं को पढ़ाई में कोई बाधा ना हो इसके लिए डीजे साउंड इत्यादि ध्वनि यंत्रों पर रोक लगी है और यदि फिर भी कुछ लोग शादी विवाह अन्य कार्यक्रमों में इनका उपयोग कर रहे हैं तो सूचना मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता होगी कि शांति पूर्वक बिना नकल के परीक्षाएं भिंड में संपन्न कराई जाए।