Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2022

04 सालो से आर ई एस के कामो की गति पड़ी धीमी लांजी क्षेत्र में आदिवासी गांवो में सडक और पुल पुलियों का अभाव आवारा कुत्तो के हमले से ६ माह के चीतल की हुई मौत और स्कूल की बाउण्ड्री वॉल व भवन के अंदर से गई पाईप लाइन हटाने की मांग नम्‍स्‍कार बालाघाट लाइव जिले के नक्सल प्रभावित देवरबेली ग्राम पंचायत के बैगा बाहुल्य गांव टेमनी तक तो आवागमन की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। किंतु टेमनी से सायर संदूका केराडी खमारडीह तक आवागमन की सुविधा ना होने से अभी भी लोग वहां के बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो रहे है। विगत दिनो हमारी टीम ग्राम टेमनी से केराडी खमारडीह तक पहुंची तो अभी भी सडक और पुल पुलियों का अभाव है। जबकि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा पिछले 04 वर्षो से सडक और पुल पुलियों का कार्य करवा रही है। किंतु अभी भी अधूरा पडा हुआ है। जिससे खमारडीह और केराडी का संपर्क ग्राम टेमनी से नही हो पा रहा है। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम कनकी में मंगलवार को ४:०० बजे एक किसान के खेत में कुत्तो के हमले से ६ माह का चीतल की मौत हो गई। वही किसान देवेंद्र भंडारकर ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जहां कनकी बिट के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और चीतल के शव को अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में किसान ने बताया कि उनके द्वारा खेतों में पराह लगाया जा रहा था जहां करीब ४:०० बजे कुत्तों का झुंड आया और चीतल को घायल कर दिया, जिससे चीतल की मौके पर मौत हो गई। शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लोधी टोला सावरी के बाउण्ड्री वॉल एवं भवन के अंदर से किसानो की पाईप लाइन हटवाने की मांग को लेकर सावरी के कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि सावरी के स्कूल बाउण्ड्रीवॉल के अंदर व भवन के अंदर से किसानों की पाईप लाइन सिंचाई के लिए डाली गई है। जिससे स्कूल की बिल्ंिडग व बाउण्ड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है जो भविष्य मे गिर सकती है। जिससे बच्चों व स्कूल स्टॉप को भी नुकसानी हो सकती है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र स्कूल बाउण्ड्री वॉल एवं भवन के अंदर से किसानों की पाईप लाइन को हटाया जाए जिससे किसी अनहोनी घटना होने से बच सकें अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने व नर्सिग अधिकारी की हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएशन बालाघाट द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट व थाना कोतवाली पहुंच ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नर्सो ने कहा कि जिला चिकित्सालय बालाघाट परिसर में पुलिस चौकी भी है। अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की भी भर्ती की गई है लेकिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था की बजाय अन्य कार्यो में लगाई जाती है। अस्पताल में रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। मरीजों के साथ भी एक से अधिक अटेंडर रहते है जिनके द्वारा कई बार नर्सो से अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाए व सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की जाये। विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा का अवतरण दिवस सोमवार को माघ मास की त्रयोदशी को हर्षोल्लास व भक्तिमय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम शहर मु यलय से सटे ग्राम ऑवलाझरी में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी का दूध, दही, घी शहद से अभिषेक कर हवन पूनज व आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस संबंध में विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि १४ फरवरी को भगवान विश्वकर्मा जी पृथ्वी पर प्रकट हुए थे। 14 फरवरी की शाम पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज खान की प्रमुख उपस्थिति में युवा कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर भरवेली स्थित स्टेट बैंक के समीप याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान ने कहा कि १४ फरवरी को पुलवामा हमला में देश के ४० जवान शहीद हुये थे। जिनकी याद में कैंडल मार्च निकाला गया है। इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्राम उकवा में रविदास महाराज जी की 645 वी जयंती समारोह मनाई जाएगी बड़े हर्ष के साथ सभी सम्मानीय महानुभावो को आमंत्रित किया जाता है कि दिनांक 16 फरवरी 2022 दिन बुधवार क रविदासिया समिति उकवा बस स्टैंड उकवा मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती समारोह सतगुरु रविदास समिति उकवा के तत्वाधान मैं मनाई जाएगी