Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2021

अशोकनगर। रघुवंशी समाज के लोगों ने सोमवार को अशोकनगर कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम करते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेवाजी की है। साथ ही पुलिस की सद्भबुद्धि के लिए सामूहिक हनुमानचालीसा का पाठ भी किया है। दरअसल वीते दो दिन पूर्व अशोकनगर जिले के शाढ़ोरा थानांतर्गत आने बाले ग्राम मदागन में दो पक्षो के बीच विवाद हो गया था। जिसमें मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल भी हुए थे। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही से रघुवंशी समाज के लोग असन्तुष्ट देखे जा रहे हैं। वहीं अशोकनगर एसपी ने कार्यवाही को सही बताया है। इसी मामले को लेकर सोमवार को रघुवंशी समाज के लोगों ने लामबंद होकर चक्काजाम किया और पुलिस की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर एक ज्ञापन सौंपा है। जिलाधीश के नाम अपर क्लेक्टर डॉ अनुज रोहतगी को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए औऱ रघुवंशी समाज के युवकों पर जो धारा 307 लगाई गई है उसे हटाया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान रघुवंशी समाज के सदस्यों ने जमकर पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेवाजी की है । जाम के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा