Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Nov-2021

1 तीन दिन में शेर ने किया दो मवेशियों का शिकार, ग्रामीणों में दहश्त 2 बाईक की टक्कर से वृद्ध हुई घायल, ईलाज के दौरान मौत 3 मुस्लिम समाज ने त्रिपुरा घटना पर कड़ी कार्यवाई को लेकर राष्ट्रपति से लगाई गुहार 1 लामता परिक्षेत्र के उकवा अंतर्गत आने वाले वनग्राम मुनू टोला में शेर की आमद से पिछले 3 दिनों से ग्राम में दहशत का माहौल है... शेर ने 2 मवेशियों का एक साथ शिकार किया है... ग्रामीणों के अनुसार, दहशत के कारण खेती के कार्य बंद कर दिए गए हैं... वहीं लोग शेर की आमद से घरों में दुबके हुए हैं। वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को घटनास्थल की ओर ना जाने की समझाइश दी जा रही है वहीं वन अमला भी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है।गौरतलब हो कि परसवाड़ा मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर वनग्राम मुनू टोला में शेर का आतंक लगातार जारी हैए जिसने ग्राम के 2 पालतू मवेशियों को गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर अपना शिकार बना डाला ए वहीं ग्रामीणों के अनुसार ग्राम के समीप ही जिस जगह पालतू मवेशियों का वन्य प्राणी शेर ने शिकार किया उसी जगह पिछले 3 दिनों से शेर की आमद देखी जा रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है । 2 वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम रेंगाटोला में बाईक की टक्कर से 68 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल किया गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक रेंगाटोला निवासी धन्नूलाल पिता पुसिया मसराम के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नूलाल रविवार की दोपहर ३.४५ बजे मछली मारने वैनगंगा नदी जा रहा था। इस दौरान रेंगाटोला में बड़ा तालाब के समीप ही अपने साईड से पैदल जाते समय बाईक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिससे धन्नूलाल को गंभीर चोट आने पर 108 एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिसकी उपचार के दौरान रविवार की शाम को मौत हो गई। 3 त्रिपुरा में मुस्लिम समाज की इबादत गाह मस्जिद मदरसों पर हुए हमलों के विरोध में हमलावरों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा ने सोमवार को संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सा प्रदायिक दंगा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकें। 4 बिरसा तहसील के ग्राम सिंगनपुरी में कब्जा की जमीन पर फसल काटने में लखन यादव एवं परिवार पर पुलिस कार्यवाही करने के लिए पुरनसिंह मेरावी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। उनका कहना है कि वह 30 सालों से वन भूमि पर अपने जीवन यापन के लिए खेती कर रहा है तथा वन विभाग को लगातार जुर्माना दिया जा रहा है और पट्टे के लिये वन अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन भी दिया गया है। इस भूमि पर पूरनसिंह के द्वारा फसल लगाई गई थी जिसमें से कुछ भूमि लखन यादव को खेती हेतू दिया गया था लेकिन लखन यादव इस भूमि पर अपना कब्जा करने की कोशिश में बार-बार वाद विवाद करता रहता था। 5 हर साल की तरह इस साल भी संपूर्ण क्षेत्र की सबसे सुप्रसिद्ध मड़ई सोनपुरी मंडई जिसका पूरे क्षेत्र को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है, इस साल भी भव्य मंडई का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं हमारे बीच अतिथि एवं ग्वाल वंशीयो के साथ मिलकर कृष्ण भगवान प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं विभिन्न क्षेत्र से आए हुए ग्वाल वंशी द्वारा एक से एक नृत्य की प्रस्तुती दी गई