Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2021

विद्युत विभाग दोराहा में पदस्थ लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, धर्मेंद्र प्रजापति छोटा बाजार दोराहा निवासी, ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लाइनमैन के पद पर विद्युत विभाग दोराहा में पदस्थ हैं 2 नवंबर को जे ई के आदेश से लाइनमैन लाईन काटने के लिए दिलीप दांगी के यहां बिजली का बिल अत्यधिक बकाया होने तथा बार-बार सूचना देने के उपरांत भी बिल जमा नहीं कर पाने के कारण विद्युत विभाग के जेई ने लाइनमैन धर्मेंद्र प्रजापति को बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे लाइनमैन धर्मेंद्र प्रजापति दिलीप दांगी के घर की बिजली कनेक्शन पोल से काटकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे तभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने उनकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया, तभी इतने में पीछे से दिलीप दांगी डंडा लेकर आए और लाइनमैन की गर्दन में मार दिया और लाइनमैन के साथ झूमा झटकी भी की