Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2021

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव का यह पावन पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख,समृद्धि ,वैभव,ऐश्वर्य ,ख़ुशहाली लाये और हमारा प्रदेश उन्नति, प्रगति , शिखर , विकास के पथ पर अग्रसर होकर देश में शीर्ष प्रदेश के रूप में स्थापित हो। नाथ ने कहा कि भारतीय संस्कृति ,परंपरा में दीपोत्सव के पर्व का सर्वाधिक व गौरवशाली महत्व है। रोशनी का यह पर्व हमें भाईचारे , ख़ुशहाली , परस्पर प्रेम , सद्भाव की प्रेरणा देने के साथ ही अधर्म व असत्य पर जीत का संदेश भी देता है। नाथ ने प्रदेशवासियो से आव्हान किया है कि एक दीप अपनी समृद्धि के साथ-साथ प्रदेश की उन्नति व प्रगति के लिए एवं कोरोना काल में जिन अपनो को , परिचितों को हमने खोया है , उनकी स्मृति में भी लगाये।गरीब , कमजोर , जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर उसके परिवार में भी इस पर्व पर ख़ुशियाँ लाने का प्रयास ज़रूर करे। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बुधवार को आनंद धाम वृद्ध आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंंने वृद्ध जनों को मिठाईयां और पटाखे वितरित कर उनके बीच दिवाली मनाई । इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान भी मौजूद रहे । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है उन्होंने उपचुनाव में तीन सीट जीतने पर जनता का धन्यवाद दिया है । उन्होंने कहा कि यह इस बात को स्थापित करता करता है जानता का विश्वाश बीजेपी के साथ है.. और रैगांव हम क्यों हारे इसकी समीक्षा करेगें... दिवाली को लेकर बाजार गुलजार हैं बाजारों में खासी भीड़ भी है । कोरोना के बाद आई इस दिवाली पर बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है । कनफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य राम बाबू शर्मा ने बताया कि बाजार में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते लोग त्यौहार होने पर भी सीमित खरीदारी कर रहे हैं ।