Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Nov-2021

1. 4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा के पित्र पुरुषों पर माल्यार्पण कर जीत का जश्न मनाया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वो सीटें ही जीत रही है जो कांग्रेस की अभेद किला हुआ करती थी । 2.उपचुनाव के नतीजे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान दिया है उन्होंने उपचुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक बताया । और इसे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की जीत बताया । 3. पृथ्वीपुर चुनाव के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने नतीजों को लेकर बयान दिया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पृथ्वीपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के विकास को वोट दिया है और उसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर है । 4. मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें हरी झंडी दी गई । सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फैसलों की जानकारी विस्तार से दी । 5.धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में पूरे विधि विधान के साथ धनतेरस की पूजा की इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग , मंत्री प्रभु राम चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे । 6. उपचुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है कांग्रेस नेता रामबाबू शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस इस कहावत को भारतीय जनता पार्टी में चरितार्थ किया है और पहले सिर्फ ईवीएम मशीन ही हैक हुआ करती थी लेकिन अब आम जनमानस को भी हैक किया जा रहा है ।