Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Nov-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी टॉय फेस्टिवल खिलौनाकारी का वर्चुअली उद्धाटन किया। यह फेस्टिवल 01 नवम्बर 14 नवम्बर चलेगा। इस अवसर पर बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी  तथा सांसद रामाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। उद्धाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुधनी के खिलौनों की प्रसिद्धी को ध्यान में रखते हुए इसे आत्म निर्भर मध्यप्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को साकार करने के लिए खिलौना उत्सव आयोजित किया गया है। बुधनी के खिलौनों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के यह मेला महत्वपूर्ण होगा। खिलौनाकारी मेले के शुभारंभ अवसर पर गुरु प्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत, रघुनाथ भाटी, रवि मालवीय, महेश उपाध्याय, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl