Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Nov-2021

जबलपुर में अमानवीयता का टप्क्म्व् वायरल 1 जबलपुर में पिटाई का वीडियो सामने आया है। चोरी कबूल कराने के लिए चार लोगों को तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा गया और करंट भी लगाया गया। मारपीट के आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को पीड़ितों पर शक था कि उन्होंने दुकान से चोरी की है। 2 जबलपुर में एक युवक ने गर्लफ्रेंड की नाबालिग सहेली के साथ रेप कर दिया। आरोपी पीड़िता को अकेले में देवताल मिलने बुलाया था। पीड़िता की शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।गढ़ा पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय छात्रा दसवीं में पढ़ती है। उसी क्लास में उसकी सहेली भी पढ़ती है। उसकी सहेली अक्सर उसे लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड रिंकू से मिलने जाती रहती थी। इस कारण किशोरी से भी उसका परिचय हो गया था। 3 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एकीकृत शाश्किय हाई स्कूल बेलबाग की प्राचार्या ज्योति रॉव एवं हम फाउंडेशन की सदस्य मुनमुन भट्टाचार्य के नेतृत्व में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के समस्त बच्चो द्वारा शाश्किय हाई स्कूल बेलबाग से रैली निकालते हुए घमापुर होते हुए अम्बेडकर चौक से वापिस स्कूल पहुँची,, जहा आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए हम फाउंडेशन की सदस्य मुनमुन भट्टाचार्य द्वारा स्कूल के बच्चो को मिठाईयां व फाटके बांटे और दीपावली की शुभकामनाये दी,, 4 धनतेरस से पहले जबलपुर पुलिस ने 161 लोगों की दिवाली मनवा दी। महीनों से गुम उनके मोबाइल मिले तो चेहरे खुशी से खिल गए। कई मोबाइल धारकों की प्रतिक्रिया निकली कि वे तो मोबाइल पाने की आस ही छोड़ चुके थे। दो दिन पहले सायबर सेल से मोबाइल मिलने की खबर मिली तो विश्वास ही नहीं हो पा रहा था।