Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Nov-2021

1.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने सदस्यता अभियान की शुरुआत की । इस दौरान कमलनाथ ने स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर की बात करती है लेकिन आज ही खरगोन में एक किसान ने आत्महत्या की है । 2.सोमवार 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है । स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री ने भोपाल बैरसिया और प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की बधाइयां दी । स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुंबई से आए मशहूर बैंड मास्टर मोहित चौहान ने प्रस्तुति दी ।।। 3.बेरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री सोमवार को परवलिया सड़क और ईटखेड़ी के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सम्मान समारोह में शिरकत की । सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र और साड़ी भेंट की । इस दौरान भाजपा विधायक विष्णु खत्री की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं । 4.कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा द्वारा संगठन में नियुक्तियां की जा रही हैं । इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान ने मोर्चा खोल दिया है । तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कांग्रेस द्वारा की जा रही नियुक्तियों को परिवारवाद बताया है । वही कैलाश मिश्रा नियुक्तियों पर सफाई देते नजर आ रहे हैं । 5.वरिष्ठ IAS गुलशन बामरा ने सोमवार को भोपाल के नए कमिश्नर (संभागायुक्त) का पदभार संभाल लिया। 1997 बैच के आईएएस बामरा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव थे। जिन्हें सरकार ने 30 अक्टूबर को भोपाल कमिश्नर बनाया था। उनसे पहले कल्पना श्रीवास्तव प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी थीं, जो कमिश्नर बनी थीं। 6.नवम्बर माह के पहले दिन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम और राष्ट्र-गान "जन गण मन" का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। 7.राजधानी भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नवनिर्मित चूनाभट्टी थाने का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 8.एक तरफ जहां पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार तक प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी रामेश्वर शर्मा खुलेआम लोगों से पटाखे फोड़ने की अपील कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने घर के बाहर इसको लेकर पोस्टर भी लगाया है 9.दीपावली के पूर्व और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के गवर्नर से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राजधानी भोपाल से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। 10.दिवाली के पावन त्यौहार के चलते राजधानी भोपाल में बाजार पूरी तरह सज गए हैं । सभी लोग पटाखे चलाकर दिवाली सेलिब्रेशन करते हैं । भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर हर साल की तरह इस साल भी फुटकर पटाखों की दुकानें लगी है । लेकिन यहां कोरोना का असर देखने को मिल रहा है । पटाखा व्यापारी सुरेश साहू ने बताया कि हर साल यहां 109 दुकानें लगा करती थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस बार यहां महज 60 दुकानें लगी है । और ग्राहकी पर कोरोना का असर भी है । फुटकर पटाखा व्यापारियों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया , डीआईजी भोपाल इरशाद वली का आभार जताया है ।