नीमच में आदिवासी युवक की नृशंस हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है । इसके साथ ही इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी कांग्रेस ने की है । गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच समिति का गठन किया था । इस समिति ने नीमच में पीड़ित परिवार और घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है इस जांच रिपोर्ट को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा जाएगा । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जांच दल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा के दबाव में काम करने की बात कही । और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की ।