Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2021

नीमच में आदिवासी युवक की नृशंस हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है । इसके साथ ही इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी कांग्रेस ने की है । गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच समिति का गठन किया था । इस समिति ने नीमच में पीड़ित परिवार और घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है इस जांच रिपोर्ट को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा जाएगा । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जांच दल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा के दबाव में काम करने की बात कही । और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की । नीमच में आदिवासी युवक के हत्याकांड की जांच-पड़ताल पूरी करने के बाद कांग्रेश जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की । लेकिन पत्रकार वार्ता शुरू होने के ऐन वक्त पर ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की बत्ती गुल हो गई । जिसके कारण करीब 20 मिनट देरी से पत्रकार वार्ता शुरू हो सकी । बत्ती गुल होने पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यह तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल नहीं हुई बल्कि जानबूझकर पत्रकार वार्ता को फेल करने के लिए बिजली काटी गई थी । इसे लेकर केके मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि अब सरकार के फ्यूज उड़ाए जाएंगे ।