खंडवा संसदीय क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानपुर के दौरे पर पहुंचे पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव से प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी समर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर उसका राजनीतिक लाभ लेना भाजपा का संघीय एजेंडा है... और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है वहीं अरुण यादव से यह पूछा गया कि भाजपा उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर चुकी है लेकिन कांग्रेस खामोश है... इस पर यादव ने कहा कि कांग्रेस अपने स्तर से ब्लॉक और मंडलम स्तर पर तैयारी कर रही है समय आने पर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी बाइट अरुण यादव पूर्व पीसीसी अध्यक्ष बुरहानपुर से अकील आजाद