Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2021

1 छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक श्रीरामलीला देश की सबसे चर्चित व महत्वपूर्ण रामलीलाओं में से एक है। विगत 132 वर्षों से इसका आयोजन छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में किया जा रहा है।श्रीराम लीला मंडल द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक ली गई।जिसमें मंडल अध्यक्ष सतीश दुबे लाला,अरविंद राजपूत,रोहित द्विवेदी,सुभाष साहू सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 2 जिला पंचायत सभाकक्ष में आज राष्ट्रीय पोषण माह और मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में पोषण आहार को लेकर समझाइश दी गई। 3 आज छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय देश बचाओ राजनीतिक पार्टी का प्रादेशिक विस्तार किया गया।पार्टी के प्रदेश महासचिव पंडित मनीष तिवारी के हाथो पार्टी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही है।जिसमे महंगाई, भ्रष्टाचार, कोरोनावायरस, बेरोजगारी इत्यादि जैसे मुद्दों के खिलाफ उन्होंने लड़ने का संकल्प लिया है। 4 कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को वार्ड क्रमांक 29 में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिको को वैक्सीन का प्रथम एव द्वितीय डोज लगाया गया।क्षेत्र के युवा नेता और समाजसेवी राहुल मालवी ने बताया की वार्ड में वैक्सीनेशन का यह छटवा चरण था जो स्थानीय श्री साईं नाथ मंडल में संपन्न हुआ।जिसमे 200 से ज्यादा लोगो ने वेक्सिनेशन करवाया है। 5 पेंच क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं कर्मचारियों से संबंधित लंबित मामलों को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) ने शाम 5 बजे महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जीएम निर्मल कुमार को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 से मृतक कर्मचारियों के परिवार को गत वर्ष कोल इंडिया ने 15 लाख के मुआवजा देने की घोषणा की थी लेकिन किसी को भी 15 लाख नहीं मिले। इसी तरह निर्देशों के अनुसार कोविड से मृत कर्मचारी के आश्रित को 15 दिनों के भीतर नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन किसी भी आश्रित को रोजगार नहीं मिला है। 6 जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के संबंध में बैठक ली गई इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 7 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई , बैठक में कलेक्टर सुमन ने अनुविभागवार और तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के पंजीयन और निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेज गति से करें। 8 नगर निगम द्वारा शहर के सभी स्कूलों में साफ सफाई करते हुए उन्हें सेनेटाइज किया गया है। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए स्कूलों में फागिंग मशीन चलाई गई। 9 बीते दिनों धरना प्रदर्शन के दौरान गोंडवाना के कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।आज उनकी रिहाई के अवसर पर आदिवासी समाज के लोगो ने खुशिया मनाई। 10 बार्ड क्रमांक 8 यादव कॉलोनी और कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में विगत कई दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है। इसे लेकर आज क्षेत्रीय नागरिकों ने निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह को शिकायत की। 11 जुन्नारदेव जनपद सभा कक्ष में गुरुवार को पोषण अभियान और मातृ वंदना सप्ताह का संयुक्त शुभारंभ दोनों परियोजनाओं द्वारा किया गया।इस उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति की सभापति बरखा उइके, दमुआ महिला बाल विकास नगरपालिका सभापति सरला उइके,परियोजना अधिकारी प्रिंस साहू ,प्रेरणा मर्सकोले सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 12 स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में सद्गुरु परिवार द्वारा श्रीमदभागवत् कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। आज प्रवचन कर्ता नागेन्द्र ब्रह्मचारी ने छटवे दिन भागवत में कंस वध की कथा सुनाई।उन्होंने कहा कि उपासना से भक्त परमात्मा के नजदीक पहुँच जाता है जबकि अहंकार से विनाश की ओर। इस अवसर पर कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।श्