क्षेत्रीय
ये क्या कह बैठीं भाजपा प्रदेश प्रभारी.... जगदलपुर .... भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के कथित बयान ने राजनीतिक खलबली मचा दी है। डी. पुरंदेश्वरी ने जगदलपुर में भाजपा के चिंतन शिविर के दौरान संबोधित करते हुए कथित तौर पर यह कह दिया कि अगर आप पीछे मुड़कर थूक देंगे तो भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा!भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी के इस कथित संबोधन का वीडियो वायरल हो रहा है ....जिसके बाद अब राजनीति गरमा गई है ।