-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को रेहटी तहसील के आंवलीघाट पहुंचें। यहां उन्होंने सबसेे पहले मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद नर्मदा नदी पर बनेे आंवलीघाट पुल सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं होने वाले निर्माण कार्योें का भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री रेहटी तहसील क्षेत्र के वासियों को करीब 10213 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। एबम मंच पर कन्या पूजन कर कार्यकम की शुरुआत की साथ मे स्वस्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी और क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव भी मोजूद रहे यह सभा को संबोधित करते हुए कहा की नर्मदा नदी पर बना पुल सिर्फ 2 जिलों को ही नहीं जुड़ेगा लोगों के दिलों को भी जुड़ेगा साथ ही कहा कि बुधनी विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में विकास को लेकर कोई कमी नहीं आएगी साथ ही नगर रेहटी को मॉडल सिटी के रूप में बनाया जाएगा एवंम सलकनपुर मंदिर भव्य रुप से बनेगा साथ आंवली घाट पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा यहां से मुख्यमंत्री सलकनपुर पहुचे औैर सलकनपुर विजयासन धाम सड़क मार्ग पर उन्होंने पौधरोपण किया।