Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Sep-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौभक्त होने के लाख दावे करते हो लेकिन उन्ही की विधानसभा क्षेत्र रेहटी और नसरुल्लागंज में गाये दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। क्षेत्रीय लोग गायों को दूध निकालने के बाद खुले में लावारिस छोड़ देते हैं। जिसके चलते गोपालपुर से सतराना रेहटी और सेमरी तक सड़कों पर मवेशियों का झुंड बना रहता है। इसके कारण सड़को पर जाम और दुर्घटनाओं की संभवना बन रही है। गायों को इधर उधर दौडने के कारण अक्सर बाइक सवार घायल होते रहते है। इसके साथ ही बड़े वाहन की टक्कर से सड़क पर बैठी गाय भी घायल हो जाती हैं । क्षेत्रीय लोगो ने कई बार सलकनपुर के आसपास भव्य गौशाला के निर्माण की मांग की लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र होने के बावज़ूद इन गायों के संरक्षण के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है। वहीं पशुपालक और गौ रक्षा की दुहाई देने वाले हिंदुवादी भी गायों को मौत के मुंह में धकेलने में पीछे नहीं हैं। हिंदू धर्म में पूजनीय गाय को जितना नुकसान तस्कर पहुंचा रहे हैं उससे कहीं अधिक पशुपालक उन्हें लावारिस छोड़कर पहुंचा रहे हैं।