1 बालाघाट में डेंगू के डंक का मचा कोहराम , 16 मरीज निकले पॉजीटिव 2 डिजीटल करेंसी के नाम पर लग रही चपत, पैसे डबल करने के लालच में हो रही धोखाधड़ी 3 सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध 1 कोरोना के कहर के बीच अब बालाघाट में डेंगू के डंक ने कोहराम मचा दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 मरीज तो सरकारी आंकड़ों में ही दर्ज हैं, जबकि असल संख्या इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है। 1 जनवरी से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण जिले में 2 लाख 10 हजार 759 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई है। जिसमें 600 मलेरिया के पॉजिटिव केस पाये गए... जिनका पूर्ण उपचार किया गया और वे वर्तमान में स्वस्थ है ..वही 16 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले में अंतरराज्यीय सीमावती 59 ग्रामों में मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष सर्वेलेंस अभियान चलाया गया था । जिसमें 7643 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई थी जिसमें कुल 16 मलेरिया पॉजिटिव केस पाये गये ... 2 3 से 4 महीने में 50 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा लौटाने का व्यापार बालाघाट में तेजी से चल रहा है ..इसके लिए किराए पर कमरे लेकर कुछ लोग ऑफिस खोलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह का व्यापार करने वाले लोगों के द्वारा यह बताकर रूपये लिए जा रहे है कि वे डिजीटल करेंसी में निवेश करके यह पैसा कमा रहे है।ऐसा ही एक मामला लांजी क्षेत्र में सामने आया है... सुनील कालबेले के जीजा रामचंद धनोले के द्वारा किसी गुलाबसिंह नामक व्यक्ति 6 साल से यह काम कर रहा है उसके द्वारा 3 लाख 45 का चेक लिया गया और रूपए डबल करने के लिए उक्त व्यक्ति को दिए गए ... लेकिन इस मामले में जब उसे वादे के अनुसार रिटर्न नहीं मिला तो उसने पुलिस की शरण ली है। 3 महंगाई, रासायनिक खाद की कमी, बेरोजगारी, अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जिले में जगह-जगह कांग्रेस विरोध और धरना प्रदर्शन कर रही है । इसी क्रम में बुधवार को बालाघाट विधानसभा की लालबर्रा तहसील में एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, ट्रैक्टर रैली साईं ग्राम बकोड़ा स्थित शर्मा पेट्रोल पंप से निकाली गई जो लालबर्रा स्थित पुराना विद्युत कार्यालय का भ्रमण करते हुए, बस स्टैंड पहुंची, जहां पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन और आमसभा का आयोजन किया गया... इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व विधायक मधु भगत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष कुशवाहा सहित समस्त विंग के पदाधिकारी शामिल रहे । 4 भाजपा सरकार के बीते आम बजट में बालाघाट जिले को चार ओवरब्रिज की सौगात मिली थी। जिसमें सरेखा , भटेरा ज, गर्रा रेलवे क्रार्सिंग ओवर ब्रिज और वारासिवनी में ओवरब्रिज शामिल है । जिसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी अनुसार 31 अगस्त को रेलवे विभाग के इंजीनियर और ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों ने भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर बनाये जाने वाले ओवरब्रिज निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पुल की उंचाई, लंबाई और चौड़ाई सहित बनाई जाने वाली सड़क को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे इंजीनियर और ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। 5 भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम पायली के बड़ी नहर में पुलिया से पार करते समय 21 वर्षीय युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतक पायली निवासी राजा दांदरे के शव को पुलिस ने एसडीआरईएफ के गोताखोर की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 घंटे में पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है। 6 प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आदेशानुसार जिला युवा कांग्रेस के द्वारा जिले भर में नीमच में आदिवासी कन्हैया भील के साथ हुई घटना और बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का पुतला फूंक विरोध जताया गया। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने भरवेली में मु यमंत्री का पुतला फूंक प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । युवा कांग्रेसियों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग राज्यपाल से की है। इसी तरह जिला मुख्यालय के हनुमान चौक में बालाघाट युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक के नेतृत्व में पुतला दहन कर विरोध जताया ।