1 जबलपुर जिले में 18 महीने बाद 6वीं से 8वीं के छात्रों का स्कूल खुला। लंबे अंतराल और कोविड के डर के बीच पहले दिन गिने-चुने बच्चे ही स्कूल पहुंचे। ईएमएसटीवी ने स्कूलों में पहुंच कर बच्चों और टीचर से बात की। छात्र बोले की लंबे समय बाद घर से निकल कर स्कूल पहुंचना सुखद अनुभव दे रहा है। दोस्तों से मिलना और टीचर से आमने-सामने की पढ़ाई का कोई मुकाबला नहीं है। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर शहर के विभिन्न क्षैत्रों में जलप्लावन, और साफ सफाई की व्यव्स्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने शहर के निचले क्षेत्रों में जलप्लावन की स्थिति से निपटने के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी । उन्होंने शहर के निचले क्षेत्रों में नाले-नालियों की नियमित सफाई के निर्देश दिये ... 3 जबलपुर में खुले आसमान के नीचे अदालत लगी और लोगों को ऑन द स्पॉट फैसला सुनाया गया। दरअसल यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए और लोगों को नियमों के प्रति सजग करने के लिए विभिन्न तरह के अभियान चलाया जा रहा है, इसी मुहिम के तहत नागरथ चौक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ओपन कोर्ट लगाई गई, इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन को रोकककर, हेलमेट, लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सिहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई और जिनके दस्तावेज नहीं थे उन्हें ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाकर वसूली की गई। इस मोबाइल कोर्ट को लगाने का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। 4 दिव्यांग संघर्ष समिति मध्यप्रदेश ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर जिला क्लेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। पिछले कई समय से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर मंत्री तक को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नही दिया है। दिव्यागों का कहना है कि शासन द्वारा बैटरी से चलने वाली चाईंना ट्राइसिकल को बंद कर उन्हें पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी दी जाय। वहीं.. निगम द्वारा स्वरोजगार के लिए जो गुमटियां दी जाती है उनमें दिव्यांगों का भी आरक्षण होना चाहिए। 5 अब्दुल रज्जाक मामले में जबलपुर पुलिस को एक और अहम कड़ी हाथ लगी है दरअसल पुलिस में अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे के खास राजदार कमरुल इबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कमरुल के नए मोहल्ले स्थित घर की सर्चिंग के दौरान दो राइफल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं पुलिस ने जब कमरुल से राइफल के लाइसेंस के बारे में पूछा तो राइफल का लाइसेंस कटनी जिले का बताया जा रहा है वहीं पूछताछ में यह भी पता चला है की कमरुल ने 100 कारतूस जारी करवाए थे लेकिन उसके पास केवल 20 कारतूस बरामद हुए हैं पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आखिर कमरुल ने बाकी के 80 कारतूस कहां खपाए हैं । 6 प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया है। 15 दिन के भीतर कीमत दूसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले 17 अगस्त को भी 25 रुपए बढ़ाए गए थे। 1 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। इसका असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा। कुछ जिलों में कीमतें 1 हजार रुपए के करीब पहुंच गई है। वहीं जबलपुर में अब उपभोक्ताओं के साथ- साथ गैस संचालक भी रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। 7 शहर के विजय नगर स्थित जाय स्कूल द्वारा बच्चो से ट्यूशन फीस ज्यादा वसूले जाने को लेकर स्टूडेंड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया ..और बढ़ी ट्यूशन फीस को वापस लेने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया । प्रदर्शकारियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के चलते स्कूल -कालेज बंद है। शासन ने आन लाईन के माध्यम से पढ़ाई के लिए स्कूलों से कहा था और इसके लिए ट्यूशन फीस भी निर्धारित की गई थी लेकिन जाय स्कूल प्रबंधन बच्चों से निर्धारित ट्यूशन फीस से ज्यादा वसूल रहा है। प्रदर्शन कारियो का कहना है कि अगर स्कूल प्रबंधन बढ़ी हुई ट्यूशन फीस वापस नही लेता है तो वे उग्र प्रदर्शन करेगे।