एंकर - मध्यप्रदेश में नीमच, रीवा , और सतना के बाद अब होशंगाबाद में एक युवक द्वारा क्रूरता से एक लड़के और किन्नर की पिटाई का वीडियो होशंगाबाद से सामने आया है. यहां एक आदतन बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक किन्नर की लात-घूसों पीटा और दूसरी जगह पर एक युवक की जूतों से बेहरमी से पिटाई की. मारपीट के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई हैं , जानकारी के अनुसार दोनों पीड़ित ने डरकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है एम्बीयंस - पिटाई जानकारी के मुताबिक़ यह दोनों घटनायें 23 अगस्त की होशंगाबाद की हैं. दोनों ही वीडियो में मारपीट करने वाला अपराधी अरुण कुमार है. जिसने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है. पहली घटना होशंगाबाद के ग्राम बुधवाड़ा की बताई जा रही है. वही .दूसरी घटना इटारसी रोड नेशनल हाईवे 69 पर स्थित रसूलिया रेलवे डबल फाटक की बताई जा रही है. , पुलिस इस मामले में रिपोर्ट करवाने वाले का इन्तजार कर रही है जिससे वो आगे की कार्रवाई कर सके | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , होशंगाबाद