आज देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा सी. एस. आर. के अन्तर्गत जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने के निर्देशन व मार्गदर्शन में जावर थाना अंतर्गत फोर लेन पर बैठी गायों के सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के प्रति उत्सुकता एवं चिन्ता ब्यक्त करते हुवे, गायों के सींग को लाल चमकदार मेटलिक पेंट लगाने की मुहिम की शुरूवात की गईं साथ ही उपस्थित ग्रामीणों एवं कार्यक्रम में शामिल लोगों को गाय की सुरक्षा का महत्त्व समझाया डी.बी.सी.पी.एल. प्रवक्ता ने उपस्थित लोगों को बताया की गंगा, गोमती, गीता, गोविंद की भांति शास्त्रों में गाय भी अत्यंत पवित्र मानी गई है। गोपालन व गो-सेवा तथा गोदान की हमारी संस्कृति में महान परंपरा रही है। गो-सेवा सुख व समृद्धि का एक मार्ग है। भारतीय संस्कृति के अनुसार धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष पुरुषार्थों का साधन भी गौमाता ही रही हैं।दरअसल भारत की संस्कृति मूल रूप से गो-संस्कृति कही जाती है गौ रक्षा व सड़क सुरक्षा के लिए की जाने वाली सेवा भाव से मेहनत हम सब लोगो को सामाजिक जबाबदारी से जोड़ती हैं